पुजारियों को मानदेय देने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

बड़नगर। शासन संधारित मंदिरों के पुजारियों को आगामी डॉक्यूमेंट जमा होने तक मानदेय रोकने संबंधी आदेश हुआ। जिसके कारण पुजारियों को अपने भरण पोषण व मंदिर के रखरखाव सेवा पूजा मे व्यवधान पैदा हो रहा है। जिसको लेकर अ.भा. संत धर्म समाज पुजारी समिति द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम शिवानी तरेटिया को दिया। प्रदेश अध्यक्ष सालगरामदास बैरागी ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि शासन के आदेश का पालन करते हुए संबंधित पुजारियो ने संबंधित कार्यालय को आवश्यक डॉक्यूमेंट प्रस्तुत किए गए। पुजारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने की घोषणा महाकाल मंदिर प्रवचन हाल उज्जैन में पुजारियों को आवास उपलब्ध कराने की घोषणा 22 नवंबर 2017 को की थी। “इस संबंध में आवास हिन पुजारियों ने अपना आवेदन भी संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत किया था। जिस संबंध मे आज दिनांक तक योजना का लाभ पुजारियों को नहीं मिला जिसे जल्द दिया जाए। ज्ञापन के दौरान प्रदेश महासचिव विष्णु वैष्णव, जिला महासचिव नितिन शर्मा, ईश्वरदास, ओमप्रकाश दास, जगदीश दास, अशोक व्यास, नागेश्वर बैरागी, मोहनसिंह गुर्जर, भैरुनाथ योगी, महेश शर्मा, तुलसीदास, राजेश पाठक आदि उपस्थित थे। जानकारी तहसील अध्यक्ष अजय बैरागी ने दी।