इंदौर के एमवाय अस्पताल में संभागायुक्त की हिदायत के बाद भी नहीं सुधारी कार्यशैली, 28 को नोटिस

 इंदौर ।  संभागायुक्त की हिदायत के बाद भी शासकीय अस्पतालों की व्यवस्था में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। बुधवार सुबह 8.30 बजे संभागायुक्त मालसिंह एमवाय अस्पताल निरीक्षण के लिए पहुंचे। देर से रजिस्टर में हाजिरी लगा रहे डाक्टरों को रोकते हुए उन्हें फटकार लगाई गई। लापरवाही बरतने वाले नर्सिंग आफिसर इंचार्ज सहित 28 कर्मचारियों को नोटिस थमाया दिया, जिनमें से आठ का एक दिन का वेतन भी काटा गया।
संभागायुक्त आपरेशन थिएटर में पहुंचे तो यहां की चादर गंदी मिलीं। इस पर लांड्री प्रभारी पर कार्रवाई के निर्देश दिए। 10 हजार रुपये का जुमार्ना लगाया गया। निरीक्षण के दौरान एक मरीज ने उन्हें बताया कि डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब है। इस पर उन्होंने अधीक्षक डा. पीएस ठाकुर से जानकारी ली। संभागायुक्त ने डीन डा. संजय दीक्षित के साथ फाइल लेकर 11.30 बजे कार्यालय आने के निर्देश दिए।
इन्हें दिया कारण बताओ नोटिस : जया पाल नर्सिंग आफिसर इंचार्ज (सर्जिकल आइसीयू विभाग), वार्ड सर्वेंट किरण सोलंकी, सुखी बाई, महेश कुमार, मोहन प्रताप, अनिल भागवत, रामसिंह, प्रेमसिंह, ललित रामचरण, नजमा मेहबूब, सत्यभामा जाधव, दिग्पाल सिंह, पिंकी पिरोछा, दिवाकर महादेव, विनोद खाण्डेराव, कीचन सर्वेंट अनिता, सुनील, अनिता कनोजिया, बबीता मेहना, जगदीश पंवार।
इनका काटा एक दिन का वेतन : चंदर सिंह, नजमा साबू, मीना मावी, कैलाश, रेशमा बाई, मनीष खरे, महेंद्रचंद्र, सरिता राठौर।