ग्रामीणों को खेत में टूटी मिली मंदिर की दानपेटी

उज्जैन। बीती रात बदमाशों ने हनुमान मंदिर की दानपेटी चोरी कर ली। बुधवार सुबह ग्रामीण खेतों में पहुंचे तो फसल के बीच उन्हे दानपेटी टूटी पड़ी मिली। पुलिस ने मामला जांच में लिया है, कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
पानबिहार चौकी प्रभारी प्रदीपसिंह राजपूत ने बताया कि सुबह ग्राम निपानिया सुनार में ग्रामीण खेतों में पहुंचे तो उन्हें पेटी पड़ी दिखाई दी। देखने पर दानपात्र लिखा था और टूटी हुई थी। कुछ दूरी पर खेडीधाम हनुमान मंदिर बना हुआ है। जहां लगी दानपेटी देखी गई तो गायब थी। रात में अज्ञात बदमाशों द्वारा दानपेटी चोरी करने की सूचना पुलिस को दी गई। जांच के लिये पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर के पुजारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया। पुजारी के अनुसार दानपेटी काफी समय से नहीं खुली थी। संभवत: 10-12 हजार की राशि पेटी में रखी थी। प्रभारी राजपूत के अनुसार मामले में कुछ संदिग्धों का पता चला है, जिसके चलते उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही दानपेटी चोरी करने वालों का गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।