रक्षाबंधन से पहले शिवराज 27 अगस्त को फिर देंगे लाडली बहनों को उपहार

रीवा में हुआ लाडली बहनाओं का सम्मेलन , तीसरी किस्त जारी

रीवा ।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को रीवा से लाड़ली बहनों के बैंक खातों में तीसरी किस्त जारी की। 1.25 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के अकाउंट में सिंगल क्लिक के जरिए 1209 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 30 अगस्त को रक्षाबंधन है इससे पहले 27 अगस्त को आपका भाई फिर आपको कुछ न कुछ उपहार देने का सोचेगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने पिछली बार संकेत दिया था कि ढाई- सौ ढाई सौ रुपए कर आगे बढ़ते हुए वह चाहते हैं की लाडली बहनों को कम से कम 3000 रुपये मिले। यह माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी लाडली बहनों के खाते में 27 अगस्त को ढाई सौ या 500 रुपए और डाल सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मैं जब मुख्यमंत्री नहीं था, तब बहनों को चुनाव लड़ने ही नहीं देते थे। हमने आधी सीटों पर बहनों को चुनाव लड़ने का कानून बनाया। कांग्रेस की सरकारों में विंध्य को न्याय नहीं मिला। हमारी सरकार ने यहां के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी।
लाड़ली बहना योजना के 1 हजार रुपए शिवराज और सरकार का बहनों के लिए समर्पण का परिणाम है।
कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही महिलाओं का आना शुरू हो गया था।