सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो किया पोस्ट… मामला दर्ज..आरोपी के अवैध निमार्ण पर चली जेसीबी

आगर मालवा। जिले के नलखेड़ा में युवकों ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो के वायरल होने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता नाराज हो गए और देर रात बड़ी संख्या में थाने का घेराव कर नारेबाजी की। मामले की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी नलखेड़ा पहुंचे।

हिन्दू जागरण मंच ने थाने का घेराव कर की थी सख्त कार्यवाही की मांग..

मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच ने नलखेड़ा थाना प्रभारी को अयोध्या बस्ती नलखेड़ा में रहने वाले जावेद और साथियों असलम और बंटी पर कार्रवाई को लेकर आवेदन दिया है। जिस पर पुलिस ने जावेद पिता आशिक मेव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

रात को मामला दर्ज दोपहर में आरोपी के अवैध निमार्ण पर चल बुलडोजर..

जिसके बाद बुधवार को दोपहर 12 बजे आरोपी के अवैध निर्माण पर बुलोडजर चला कारवाई भी की गई। आप को बता दे कि नलखेड़ा पहुंची एसडीएम किरण बरबड़े को भी हिंदू जागरण मंच ने आवेदन देकर आरोपी युवक के मकान तोड़ने की मांग की है। जिस पर एसडीएम ने विधिवत सीमांकन कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद मकान तोड़ने की कारवाई की गई।

रिपोर्ट- अर्पित हरदेनिया