पंडित धीरेंद्र शास्त्री से कथा करने पर इंडिया के नेता खफा, बोले- कमलनाथ को तलब करे कांग्रेस

मुख्यमंत्री शिवराज बोले- ये चुनावी भक्ति

भोपाल। छिंदवाड़ा में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से कथा कराने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी भक्त बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि’चुनाव आ रहे हैं। ये चुनावी भक्ति है। ऐसा करने के लिए वे मजबूर हैं।’
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को भोपाल में कहा कि ‘कांग्रेस कनफ्यूज और कई चीजों के लिए मजबूर है। जो लोग भगवान राम का नाम लेने से इनकार करते थे, काल्पनिक मानते थे, वे अब कथाएं और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।’
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी भोपाल में मीडिया से चर्चा में कहा, ‘कांग्रेस हाईकमान को स्पष्टीकरण देना चाहिए।’ यह प्रतिक्रिया उन्होंने राजद के पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी के बयान पर दी। पूर्व सांसद ने कथा कराने पर कांग्रेस हाईकमान से जवाब मांगा है। सोमवार को उन्होंने कहा था, ‘महागठबंधन बना हुआ है और हिंदू राष्ट्र बनाने वालों का हम सत्कार करें, स्वागत करें, महिमामंडित करें, फिर इसके बाद हम कहें कि देश संविधान से चलेगा तो यह अंतर्विरोध किसी को पच नहीं रहा है। कांग्रेस आलाकमान से इसलिए अनुरोध है कि इस मामले में सफाई दें और कमलनाथ को तलब करें।’

कांग्रेस के साथ राजद भी इंडिया का हिस्सा

छिंदवाड़ा में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 5 से 7 अगस्त तक कथा की। पहले दिन कमलनाथ ने शास्त्री की आरती की। कथा के मुख्य यजमान कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ रहे।

सीएम बोले- कमलनाथ के नेता होने पर ही सवाल

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कमलनाथ नेता का दावा पुख्ता करने के लिए कथाओं के आयोजन में लग गए। उनके एक नेता ने ही कह दिया कि सीएम कौन बनना चाहिए। उनके नेता होने पर ही सवाल खड़े हो गए हैं। कमलनाथ सोच रहे हैं कि कहां जाऊं।’
वहीं, रविवार को धार जिले के बदनावर में एक कार्यक्रम में आदिवासी नेता और विधायक उमंग सिंघार ने आदिवासी सीएम की मांग उठाकर पार्टी को सकते में ला दिया। उन्होंने मंच से आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया का नाम लेकर कहा कि उन्हें बनाना ही था तो चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष की बजाय सीएम फेस बनाते।

Box

धीरेंद्र शास्त्री से बोले कमलनाथ-मैं आपका पीछा नहीं छोड़ने वाला

छिंदवाड़ा के सिमरिया में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का सोमवार को समापन हो गया। इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने अनोखे अंदाज में धीरेंद्र शास्त्री से दोबारा छिंदवाड़ा आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि महाराज जी आप ये मत सोचिएगा कि आपने मुझसे छुटकारा पा लिया है। भविष्य में भी आप मुझसे छुटकारा नहीं पा सकते हैं, क्योंकि मेरे और आपके संबंध हनुमान जी के संबंध है। ये जो संबंध होते हैं, वह आत्मीय होते हैं।