बहादुरगंज के युवक ने ब्रिज से कूदकर की आत्महत्या

उज्जैन। बीती रात बहादुरगंज के युवक ने पंवासा क्षेत्र में ब्रिज से कूदकर आत्महत्या की ली। सोमवार सुबह शिनाख्त होने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। मृतक नशे का आदी था और अकेला रहता था।
पंवासा थाना एसआई एमएस अलावा ने बताया कि रात में गोपालपुरा और पंवासा के बीच बने ब्रिज से एक युवक के कूदने की खबर मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। रात में उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू किये गये। इस दौरान सामने आया कि मृतक रविवार दोपहर को जिला अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती हुआ है और बहादूरगंज स्थित कुम्हारगली का रहने वाला मनजीत पिता तुलसीराम नाहटा है। पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया और पहचान के लिये बुलाया। बताया जा रहा है कि मनजीत का बड़ा मकान बना हुआ है, जहां चार से पांच किराएदार निवास करते है। मकान में मनजीत अकेला रहता था, किराए के पैसों से नशा कर लेता था। पत्नी 10 साल पहले उसे छोड़कर जा चुकी है। मां उसकी आदतों से परेशान होकर बेटियों के साथ रहने लगी थी। नशा के चलते उसकी तबीयत बिगड़ने पर आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। एसआई अलावा के अनुसार मृतक की पहचान होने पर मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है।

Author: Dainik Awantika