फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर किसान ने कर ली आत्महत्या

सरपंच व उसके साथी दे रहे थे धमकी, शव ले जाने के लिए एंबुलेंस और पुलिस के नहीं पहुंचने पर चक्काजाम

देवास। मक्सी रोड स्थित ग्राम सिया में एक 50 वर्षीय किसान कमल चौहान का शव उसके घर से करीब एक किमी दूर खेत पर मिला। कुछ ही देर में किसान द्वारा फेसबुक पर डाला गया वीडियो सामने आ गया, जिसमें वह सरपंच, पटवारी व अन्य लोगों पर आरोप लगाकर आत्महत्या करने की बात कर रहा था। किसान ने कुछ लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी देने संबंधी आवेदन जनसुनवाई और पुलिस को भी दिया था। किसान की मौत के बाद परिजनों व गांव वासियों ने बार- बार हंगामा किया।

जान से मारने की मिल रही थी धमकी

परिजनों के अनुसार कमल पिछले कुछभी दिनों से लापता था। उसे गांव के कुछो लोग धमकी दे रहे थे। बाद में पता चला कि वह उसकी लडक़ी के घर देवास गया है। बताया गया है कि खेत के समीप नाले को लेकर विवाद था, जिसे लेकर कमल ने जनसुनवाई में भी आवेदन दिया था। आरोप है कि सरपंच सहित कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी।

Author: Dainik Awantika