मप्र : कुएं में मिली एक ही परिवार के 4 सदस्यों की लाश, महिलाएं फांसी के फंदे पर लटक रही थी, वृद्धा और बच्चे का शव पानी में उतराता मिला
ब्रह्मास्त्र सागर
एमपी के सागर के ग्राम कोपरा देवरी में आज उस वक्त सनसनी फैल गई। जब गांव के लोगों ने लोधी परिवार के चार सदस्यों की लाश कुएं देखी। लाश मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते रिश्तेदारों सहित गांव के कई लोग एकत्र हो गए। देखा तो परिवार की दोनों महिलाओं के शव फांसी के फंदे पर लटक रहे थे। वहीं वृद्धा व एक बच्चे का शव पानी में उतरा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीईआरएफ की मदद से शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार कोपरा गांव देवरी जिला सागर निवासी आरती लोधी उम्र 35 वर्ष, भारती लोधी 29 वर्ष, भागवती बाई 65 वर्ष, व रोमिका लोधी 6 वर्ष एक साथ गांव हो गई। परिवार के चारों सदस्यों के घर में न होने से गांव में चर्चा का माहौल बन गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते इस बीच कुछ लोगों ने चारों सदस्यों को मृत हालत में कुएं में पाया। जिससे गांव में सनसनी फैल गई, देखते ही देखते गांव के लोगों सहित परिवार के अन्य सदस्य व रिश्तेदार पहुंच गए।
देखा तो आरती व भारती कुएं में फांसी के फंदे पर लटक रही है। वहीं वृद्ध भागवतीबाई व बच्ची रोमिका के शव कुएं के पानी में उतरा रहे है। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने एसडीईआरएफ टीम की मदद से शवों को बाहर निकलवाया। पुलिस को पूछताछ में यह पता चला कि करीब एक साल पहले परिवार की छोटी बहू ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पति सोनू व आरती का पति करोड़ी लोधी जेल में है। वहीं भारती का पति किशोरी फरार है। चचार्ओं में यह बात सामने आई है कि सोनू के ससुराल वाले परिवार को लगातार परेशान कर रहे थे। आए दिन घर आकर धमकी देते थे। मारपीट और गाली-गलौज करते थे। शुक्रवार रात करीब 10 बजे भी घर आकर विवाद किया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मर्ग जांच में जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।