ब्यावरा । राजगढ़ जिले के ब्यावरा से करीब 7 किलोमीटर दूर देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्यावरा और राजगढ़ के बीच स्थित ग्राम कटारियखेड़ी निवासी बनवारी पिता पहलाद कंजर 55 साल जो अपने गांव से करीब दो तीन किलोमीटर दूर जंगल में बकरी चराने गया था, बकरी चराने के दौरान किसी जंगली जानवर लकड़बग्घा ने बनवारी पिता पहलाद कंजर पर हमला कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी, देहात थाना पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर पंचनामा बनाकर मृतक को पोस्टमार्डम के लिए सिविल अस्पताल ब्यावरा भिजवाया गया, जहा पोस्टमार्डम के बाद शव को परिजन को सौपाकर पुलिस जाँच में जुटी गई।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना