इंदौर में 5 साल के मासूम बच्चे को बिस्तर में सांप ने काटा, मौत

पिता ने सांप मारकर बेटे को सुला दिया, मुंह में झाग दिखा तब अस्पताल लाए

इंदौर। एमवाय अस्पताल में सांप काटने के बाद इलाज कराने आए पांच साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। पिता ने बताया कि गुरुवार देर रात सुबह बच्चे के बिस्तर में सांप घुस गया। हलचल होने पर पिता की नींद खुली तो सांप बिस्तर पर बैठा था। यह देख पिता ने सांप को वहीं मार दिया। इस दौरान बच्चा भी जाग गया। पिता ने उससे पूछा कि कुछ हो तो नहीं रहा। बच्चे ने इंकार किया तो उसे वापस सुला दिया। करीब तीन घंटे बाद बच्चे के मुंह में झाग दिखे। इसके बाद परिजन देवास के अस्पताल लेकर भागे। यहां डॉक्टरों ने उसे एमवाय ले जाने की सलाह दी। यहां गुरुवार शाम बच्चे की मौत हो गई।

एमवाय चौकी पुलिस के मुताबिक 5 साल के अंकुर पुत्र अर्जुन गोस्वामी निवासी शुजालपुर ग्राम कनाडिया को उसके परिजन गुरुवार सुबह उपचार के लिये एमवाय अस्पताल लेकर आए। पेशे से कृषक पिता अर्जुन ने बताया कि बच्चे को सांप ने काटा था। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने शुक्रवार को उसका पोस्टमार्टम कराया है। परिजन शव को लेकर शुजालपुर रवाना हो चुके हैं।

5 साल के अंकुर का एमवाय अस्पताल में जहर भी निकाला। उसे एंटी वेनम इंजेक्शन भी लगाए, लेकिन शाम तक उसकी मौत हो गई। दूसरे