कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षणमतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का अवलोकन कर दिये निर्देश

बड़वानी ।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल फटिंग तथा पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बुधवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पानसेमल के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री फटिंग ने मतदान केंद्रों पर उपस्थित बीएलओ से मतदाता सूची प्राप्त कर सूची का अवलोकन करते हुए बीएलओ को निर्देशित किया कि किसी भी ग्राम में कोई भी मतदाता छूटे नहीं। मृत मतदाताओं के नाम हटाए जाए तथा 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में अनिवार्यत: जोड़े जाये।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एसडीएम पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया को निर्देशित किया कि ईपिक रेश्यो को बढ़ाने के लिए जनसंख्या की जानकारी संकलित कर समग्र के डेटाबेस से सहायता लेकर ईपिक रेश्यो बढ़ाया जाये। साथ ही मतदान केंद्रों पर पानी, बिजली, शौचालय एवं रैम्प की भी व्यवस्था की जाये।
इन मतदान केंद्रों का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बोराली, शासकीय माध्यमिक विद्यालय सिदड़ी, हाई स्कूल वझर, शासकीय उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय मंसूर, शासकीय माध्यमिक विद्यालय झाकर, एकीकृत माध्यमिक विद्यालय पुरुषखेड़ा, शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय कन्नड़गांव, शासकीय माध्यमिक विद्यालय बुधगांव, शासकीय माध्यमिक विद्यालय खेड़ी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चाटली में बने हुए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
वझर में ग्रामीणों ने लिया मतदान करने का संकल्प : निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में तहसीलदार निवाली श्री हितेंद्र भावसार ने ग्राम वझर में ग्रामीणों को मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संकल्प पत्र का वाचन करते हुए मतदान करने की शपथ दिलाई गई। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया, तहसीलदार निवाली एवं पानसेमल श्री हितेंद्र भावसार, जनपद पंचायत निवाली सीईओ सहित पुलिस विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।