April 29, 2024

 इन्दौर ।  इंदौर के युवा अमूमन हर फील्ड में अपने टैलेंट का परचम फहरा रहे हैं। इंजीनियरिंग व तकनीक के क्षेत्र में नया कारनामा लंबे अरसे से ब्रिज बना रही कंपनी ‘एपिकॉन’ का है। यहां के डिजाइनर्स और इंजीनियर्स ने काकीनाडा, आंध्रप्रदेश में देश का पहला ग्लास डेक ब्रिज बनाया है। इसका उद्घाटन इसी महीने
किया जाएगा।
विजयवाड़ा से करीब 400 किमी दूर स्थित काकीनाडा को आंध्र सरकार टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित कर रही है। यहीं पर समुद्री कटाव के क्षेत्र में भरे पानी को पार करने की परेशानी से बचने के लिए देश का पहला पेडेस्ट्रियन ग्लास डेक ब्रिज बनाया जाना था। देशभर की कई कंपनियों की स्पर्धा के बीच बाजी इंदौर की कंपनी के हाथ लगी। जिसने करीब 7 महीने में 45 मीटर लंबा, 2 मीटर चौड़ा और 8 मीटर ऊंचा पुल तैयार कर दिया।पुल के निर्माण पर करीब 2.5 करोड़ रु. की लागत आई है। यह पुल 500 किलो प्रति वर्गमीटर का वजन बर्दाश्त कर सकता है। इसमें उपयोग किए गए टफन ग्लास की मोटाई करीब 25 मिमी है। इसके लिए 12-12 मिमी के दो ग्लासों को बीच में एक मिमी की लेमिनेटेड फिल्म रखकर साथ जोड़ा गया है। जिससे अगर किसी परिस्थिति में कांच टूट भी जाए तो लेमिनेटेड फिल्म उसे कम से कम 12 घंटे तक बिखरने से रोके रखे और इस तरह किसी भी तरह की दुर्घटना टाली जा सके।