April 29, 2024

 इंदौर ।   हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वषार्काल में नेत्र संक्रमण (कंजक्टीवाइटिस) जिसे सामान्य भाषा में आंख आना कहते हैं तेजी से बढ़ रहा है। लगभग हर घर में इसके मरीज हैं। नेत्र चिकित्सालयों में बड़ी संख्या में इसके मरीज पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस बीमारी से बचने और नेत्र संक्रमण की रोकथाम के लिए आम नागरिकों में जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से सुझाव जारी किए हैं।
स्कूल आफ एक्सीलेंस फार आइ की नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. टीना अग्रवाल ने बताया कि इस नेत्र संक्रमण के लक्षणों में आंखों का लाल होना, आंखों में सफेद रंग का कीचड़ आना, आंखों से पानी आना, आंखों में सूजन, आंखों में खुजली और दर्द होना आदि शामिल हैं। ये लक्षण नजर आने पर सावधानी बरतें और डाक्टर की सलाह पर आई ड्राप्स इस्तेमाल करें। आंखों को हल्के गुनगुने पानी से साफ करें। इस बात का भी ध्यान रखें कि आंखों को साफ करने के लिए स्वच्छ सूती कपड़े का इस्तेमाल करें। लक्षण गंभीर होने पर तुरंत डाक्टर से संपर्क करें।