April 29, 2024

बड़वानी। उद्यानिकी विभाग बड़वानी द्वारा 26जुलाई को जिले के उद्यानिकी कृषकों को एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत मानव संशाधन विकास राज्य के अन्दर तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम धार, रतलाम, मंदसौर जिले में 25 कृषकों को सांसद प्रतिनिधि श्री वासुदेव मुकाती एवं श्री नंदकिशोर नागोर ने हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया। इस दौरान उप संचालक उद्यान बड़वानी श्री अजय चौहान उपस्थित थे। दल प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी विकास खण्ड राजपुर श्री मानसिंह सेहरे द्वारा कृषकों को भ्रमण के लिए बड़वानी से धार, रतलाम, मंदसौर जिले में पॉली हाउस, शेडनेट हाउस में उच्च तकनिकी खेती, टोमेटो केचअप स्वॉस यूनिट, अंगूर की खेती एवं अंगूर से बनने वाली वाईन फेक्ट्री का भ्रमण, पिंकथाई अमरूद, अमरूद व ड्रेंगन फ्रूट, कृषि विज्ञान केन्द्र में औषधीय एवं जैविक खेती फसलो, बायोफर्टिलाईजर पर प्रशिक्षण आदि की जानकारी तथा अन्य उद्यानिकी फसलों में नई-नई तकनीकी का अवलोकन कराया जायेगा।