एक्सप्रेस ट्रेनों का रुनिजा में स्टॉपेज नहीं होने से प्रतिदिन सैकड़ों यात्री होते हैं परेशान

रुनीजा । जब से महू , नीमच छोटी रेल लाइन बड़ी रेल लाइन के रूप में परिवर्तित हुई है । तबसे इस रेल मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों के समय एवं स्टॉपेज में परिवर्तन हो चुका है। बहुत सी नई ट्रेन , व एक्सप्रेस ट्रेन चलने लगी है। परन्तु उक्त मार्ग पर ऐसे कई रेल्वे स्टेशन है जहां के यात्रियों को व क्षेत्रवासियों को रेल की सुविधा नहीं मिल रही है। जबकि रेल्वे ने आधुनिक रेलवे स्टेशन बनाकर शासन में लाखों करोड़ों रुपए खर्च भी किए हैं। इसका लाभ आम जन को नही मिल रहा है।
इसी प्रकार से रतलाम और इंदौर के बीच में रुनीजा रेल्वे स्टेशन एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्टेशन है। जहाँ विगत कई वर्षों से कई ट्रेनें का यहाँ स्टापेज होता था। तथा इस रेल्वे स्टेशन से रतलाम , धार , उज्जैन जिलों के साथ साथ क्षेत्र की 25 , 30 पंचायतों के अलावा भाटपचलाना , खाचरोद , बिरमावल , आदि ग्रामों के सैकड़ों यात्री प्रतिदिन रतलाम इंदौर मंदसौर भीलवाड़ा राजस्थान अजमेर जोधपुर खंडवा मऊ आदि जगह की यात्रा का लाभ देते थे ।लेकिन जब से इस छोटी लाइन को बड़ी लाइन में परिवर्तित किया गया है उसके बाद से इस स्टेशन सर्व सुविधा युक्त तो बनाया गया लेकिन यहां एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की सुविधा छीन ली गई है ।वर्तमान में इस रेल्वे स्टेशन पर मात्र रतलाम अंबेडकर नगर महू और अंबेडकर नगर महू रतलाम चलने वाली मात्र चार डेमो ट्रेन (लोकल) आने जाने में रुकती हैं।इसके अलावा एक भी एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है क्षेत्र के लोगों को मन्दसौर , नीमच , चितोड़ , भीलवाड़ा , अजमेर , जोधपुर , के अलावा मऊ के आगे खंडवा , सनावद , ओमकारेश्वर या अन्य स्थानों पर यात्रा करनी होती है तो उन्हें रतलाम या बड़नगर जाकर ट्रेनों में बैठना पड़ता है। और रिजर्वेशन कराना पड़ता है ।
वर्तमान में इस रेलवे स्टेशन से जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस 14801 अप और 14802 डाउन तथा रतलाम भिंड 11125 , 21125 अप एवं 11126 , 21126 डाउन यात्री ट्रेन निकलती है। लेकिन इनका रुनीजा में स्टापेज नही होने से इन ट्रेनों मे यात्रा करने के लिए वर्तमान में क्षेत्र के नागरिकों को रतलाम व बड़नगर मजबूरी में जाना पड़ रहा है। जिससे समय व धन दोनों लग रहा है क्षेत्र के ग्राम पंचायत गजनी खेड़ी के सरपंच प्रतिनिधि कोटिल्य सिह राठौर , माधोपुरा सरपंच सत्यनारायण नागर , सुन्दरा बाद सरपंच ज्योति पंड्या , खेड़ावदा सरपंच राजेश धाकड़ , बडगांव सरपंच गोपाल मामा सरपंच , भाटपचलाना सरपंच प्रतिनिधि भानु प्रताप सिंह, शरीफ शाह, निजाम पटेल , अल्लानुर पटेल सहित कई जनप्रतिनिधियों ने और यात्रियों ने मांग की है कि उक्त दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों का रुनीजा में स्टापेज किया जाए । जिससे राजस्थान मंदसौर जावरा चित्तौड़ भीलवाड़ा अजमेर जोधपुर तथा खंडवा ओंकारेश्वर आदि स्थानों की यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके और वहां से अपनी यात्रा सुचारू रूप से कर सकें। इस संदर्भ में जब रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की गई तो आपने बताया कि उक्त ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए आपके क्षेत्र के सांसद की अनुशंसा पर आपको रुनीजा स्टेशन पर उक्त ट्रेनों के स्टापेज की सुविधा मिल सकती है। क्षेत्र के नागरिकों ने सांसद अनिल फिरोजिया व रेल मंत्री और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है कि रुनीजा रेलवे स्टेशन पर जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस रतलाम भिंड एक्सप्रेस का साटापेज किया जावे।

 

You may have missed