तिरूपति प्लेटिनम में युवकों को चोर समझ लोगों ने पकड़ा

उज्जैन। तिरूपति प्लेटिनम कालोनी में सोमवार सुबह रहवासियों ने तीन युवको को चोर समझकर घेर लिया। युवको का साथी भाग निकला था। संदेह के आधार पर तीनों को पुलिस को सौंपा गया। युवक एक्टिवा और ई-रिक्शा से पहले आये थे। पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के बाद जेल भेजा है।
इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर बनी तिरूपति प्लेटिनम में सुबह 5 बजे ई-रिक्शा से तीन युवक पहुंचे थे। तीनों युवको से पहले उनका एक साथी एक्टिवा से आया था, जो लोगों को देख एक्टिवा छोड़कर भाग निकला था। रहवासियों ने युवको को देखा और चोर समझकर पकड़ लिया। तीनों वर्ग विशेष के थे, जिन्हे नीलगंगा थाना पुलिस के सुपुर्द किया। मौके से ई-रिक्शा और एक्टिवा भी पुलिस के सुपुर्द की गई। लोगों का कहना था कि चारों एक मकान की छत पर चढ़कर चोरी का प्रयास कर रहे थे। पुलिस पूछताछ में तीनों के नाम इमरान निवासी कोट मोहल्ला, साजिद वजीर पार्क और फैजान नीलगंगा मल्टी होना सामने आये। पुलिस के अनुसार तीनों के खिलाफ किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। घटनाक्रम के बाद यह बात भी सामने आई कि लोगों को देख एक्टिवा छोड़ भाग युवक किसी युवती से मिलने पहुंचा था। जिसे लोगों ने देख लिया था, ई-रिक्शा से पहुंचे उसके साथी थी, जो एक्टिवा लेने गये थे।