भोलेनाथ की दूसरी सवारी पर छत्रीचौक क्षेत्र की दुकानें जबर्दस्ती बरे कराये जाने पर लोगों में आक्रोश

उज्जैन। विगत सत्रह जुलाई को नगर भ्रमण पर निकली श्री महाकालेश्वर की द्वितीय सवारी में पुलिस की लतर व्यवस्था पर आम जनता के साथ ही व्यापारियों में भी भारी रोष है। भीड प्रबंधन के नाम पर पुलिस द्वारा छत्री चौक पानी की टंकी के बीचे तथा आसपास के क्षेत्र में दोपहर बाद दुकानें जबर्दस्ती बंद कराये जाने पर आम दुकानदारों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
राज्य के पूर्व वरिष्ठ मंत्री एवं उज्जैन (उत्तर) के विधायक पारस जैन को पुलिस की इस मनमानी से अवगत कराते हुए व्यापारियों ने मांग की है कि विगत चार दशकों से सवारी इसी मार्ग से निकल रही है लेकिन पूर्व में कभी ऐसा नहीं किया जाता रहा है। जिलाधीश एवं जनप्रतिनिधि इस निर्णय को वापस लेने के आदेश फौरन जारी कर छोटे दुकानदारों को न्याय प्रदान करें।