महाकाल मंदिर में पानी घुसा : उज्जैन में आफत की बरसात…देखें वीडियो

उज्जैन। देर रात से लगातार तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भरा गया वहीं शहर की सड़कें नहरों में तब्दील हो गई। तेज बारिश से कई घरों में पानी घुसा तो वहीं सड़कों पर पानी जमा हुआ था । जिससे कि वाहन चालकों का निकलना मुश्किल हो रहा था इधर तेज बारिश से महाकाल मंदिर में भी पानी भरा गया यहां गणेश और नंदी मंडप तक बारिश का पानी पहुंचा हालात ऐसे बन गए कि शयन आरती के दौरान महाकाल मंदिर में झरना बहने लगा इस दौरान मंदिर के अंदर श्रद्धालु मौजूद थे ।

आसमानी आफत..शहर की सड़कें नहरों में तब्दील महाकाल मंदिर में घुसा पानी वीडियो…

शनिवार को भारी बारिश अलर्ट के बाद कलेक्टर ने नर्सरी से 12वीं क्लास तक के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित कर दिया। वहीं गंभीर नदी में लगातार बढ़ रहे पानी की आवक से बांध के गेट नंबर 3 को 50 सेंटीमीटर खोला गया। खबर लिखे जाने तक बारिश का दौर जारी था । यहाँ बता दे की तेज बारिश होने के बाद महाकाल मंदिर में पानी घुस गया। था। लेकिन मंदिर का ड्रेनेज सिस्टम अब काफी अपडेट हो गया है। इसके चलते बारिश का पूरा पानी कुछ समय बाद ही बाहर बहकर निकल भी गया। और मंदिर पूरी तरह से जल मुक्त हो गया। मंदिर में पानी घुसने से आम श्रद्धालुओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। श्रद्धालु सुरक्षित स्थान पर बारिश बंद होने तक खड़े रहे। इसके बाद समिति ने सभी को सुरक्षित बाहर किया। दरअसल मंदिर के आसपास का हिस्सा खुला होने से जब तेज बारिश होती है तो पानी अंदर तक आ जाता है। लेकिन कुछ समय में यह खाली भी हो जाता है।