उज्जैन के लिए खुशखबरी, 24 जुलाई से रोज जलप्रदाय होगा

– 90 दिन बाद नलों में नियमित पानी देने की तैयारी

– तेज बारिश के बाद गंभीर डेम में पर्याप्त पानी आया

दैनिक अवंतिका उज्जैन।

उज्जैन के लोगों के लिए एक ओर खुशखबरी है। शहर में 24 जुलाई से रोजाना जलप्रदाया किया जाएगा। गरमी के बाद जलसकंट के चलते अभी एक-दो दिन छोड़कर जलप्रदाय की व्यवस्था चल रही थी। लेकिन अब नलों में नियमित पानी देने की तैयारियां की जा रही है।

गत 23 अप्रैल से जलप्रदाय में कटौती शुरू की गई थी। करीब 90 दिनों के बाद शहर में नियमित जल प्रदाय फिर से शुरू किया जा रहा है। इस संबंध में नगर निगम के महापौर मुकेश टटवाल ने पीएचई के अधिकारियों से चर्चा कर ली है तथा शहर में 24 जुलाई से नियमित रूप से पेयजल व्यवस्था शुरू की जा रही है।

डेम में अब तक 1400 एमसीएफटी 

पानी आया, 2250 की क्षमता है 

महापौर टटवाल ने बताया कि एमआईसी की बैठक में इसे लेकर निर्णय लिया गया कि उज्जैन शहर में पर्याप्त वर्षा होने से अब गंभीर डेम में भी पर्याप्त जल भर गया है। ऐसे में नियमित जल प्रदाय किया जा सकता है। डेम में गुरूवार तक 1400 एमसीएफटी पानी संग्रह हो चुका था। डेम की कुल क्षमता 2250 एमसीएफटी पानी है।