पौधारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम संपन्न

तराना। शासकीय प्राथमिक विद्यालय छोटा बोरदा शासकीय प्राथमिक विद्यालय नैनावद एवं शासकीय हाई स्कूल कनार्दी में पौधारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।पर्यावरणविद् शिक्षक देवी सिंह परिहार द्वारा विद्यालय स्टाफ के साथ मिलकर तीनों विद्यालय परिसरों में 51 पौधे रोपे गए एवं 201 पौधे विद्यार्थियों को वितरित किए गए।कार्यक्रम में उपस्थित ?अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्याथीर्यो ने मिलकर आम बेलपत्र आंवला अशोक जामुन मधुकामिनी चांदनी गुड़हल नीम पीपल बरगद गुलमोहर कनेर अमरुद सीताफल गुलाब मोगरा आदि के पौधे लगाए एवं एवं विभिन्न प्रजातियों के 201 पौधे वितरित किए । समस्त पौधे देवीसिंह परिहार द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध करवाये गये । पौधा रोपण कार्यक्रम में देवीसिंह परिहार, प्राचार्य श्री के. एल .परमार शिक्षक जीवन सिंह परमार गौरीशंकर सोलंकी कविता जोशी, भैरूलाल डाबी, जनप्रतिनिधि सरपंच अर्जुन पाटीदार, बोरदा गुर्जर के प्रधानाध्यापक गंगाराम सोलंकी, घनश्याम सोनानिया, नागुलाल फुलेरा, जनप्रतिनिधि सरपंच विक्रम सिंह चांदना, प्राथमिक विद्यालय नैनावद शिक्षक मुकेश शर्मा, जितेंद्र परमार, रेखा सोलंकी, दीपक श्रीवास्तव एवं विद्यार्थी सम्मिलित थे।