शिप्रा में सोमवती की डूबकी, सोमतीर्थ पर फव्वारा स्नान

 

– सालों बाद उज्जैन में मिनी सिंहसिा का नजारा, लाखों श्रद्धालु उमड़े

 

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

सोमवती अमावस्या पर सोमवार को उज्जैन की शिप्रा में पर्व स्नान हुआ। लाखों श्रद्धालुओं ने यहां रामघाट सहित अन्य घाटों पर डूबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। वहीं सोमतीर्थ पर फव्वारों में भी लोगों ने स्नान किया। 

अल सुबह से ही शिप्रा के घाटों पर श्रद्धालु नहान व दान-पुण्य के लिए उमड़ना शुरू हो गए थे। श्री क्षेत्र पंडा समिति के अध्यक्ष पंडित राजेश त्रिवेदी ने बताया कि शिप्रा के साथ ही लोगों ने सोमतीर्थ पर कुंड व इसके बाहर प्रशासन द्वारा लगाए गए फव्वारों में स्नान किया। शिप्रा के घाटों पर बैरिकेडिंग, कपड़े बदलने के शेड, पीने के पानी से लेकर चिकित्सा के इंतजाम थे। घाट के अलावा मंदिरों में भी भीड़ रही।