तालिबान से जंग की तैयारी : अहमद मसूद और सालेह की अगुआई में लड़ाकों की ट्रेनिंग जारी, मसूद ने अमेरिका से हथियार देने की अपील की

ब्रह्मास्त्र अफगानिस्तान । अफगानिस्तान में तालिबानी राज के खिलाफ बगावत शुरू हो गई है। दिन-ब-दिन बढ़ रही तालिबान की ज्यादतियों के खिलाफ 25 साल पुराना नॉर्दन अलायंस एकजुट हो रहा है। पूरे अफगानिस्तान पर काबिज तालिबान, पंजशीर पर अब तक कब्जा नहीं कर सका है। नॉर्दन अलायंस इस इलाके में ही सबसे ज्यादा मजबूत है। इस बीच, पंजशीर का शेर कहे जाने वाले अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद ने अमेरिका से मदद मांगी है। मसूद ने वॉशिंगटन पोस्ट को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनके पास तालिबान से लड़ने के लिए लड़ाकों की फौज है, इसलिए अमेरिका को उन्हें हथियार और गोला बारूद की सप्लाई करनी चाहिए।