April 18, 2024

राजगढ़ । ब्यावरा स्टेशन पर चलती इंदौर-कोटा ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में एक 70 वर्षीय बुर्जुग गिरकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गए। इसी बीच प्लेटफार्म पर मौजूद जीआरपी आरक्षक ने उन्हें दौड़कर बाहर खींच लिया। यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे कैमरों में भी रिकार्ड हुई। जानकारी अनुसार बुर्जुग सत्यनारायण कालिया अपनी पत्नी के साथ इंदौर-कोटा ट्रेन में कुंभराज जा रहे थे। इसी बीच ट्रेन ब्यावरा स्टेशन पर रूकी तो वे ट्रेन से उतरे। वह वापस अपनी सीट पर पहुंच पाते इसके पूर्व ही ट्रेन चल पड़ी और और बुर्जुग ने दौड़ कर ट्रेन को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन इस प्रयास में वे ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गए। ट्रेन में बैठे एक युवक ने उन्हें खींचने के प्रयास किया, लेकिन उसकी विपरित दिशा होने के कारण यह खतरनाक हो सकता था। इसी बीच आरक्षक जितेन्द्र यादव ने दौडकर अपनी सूझबूझ से बुर्जुग को सुरक्षित बाहर खींच लिया। ट्रेन को रोक लिया गया जिसमें बुर्जुग को बैठाकर कुंभराज भेजा गया।