April 27, 2024

नेपानगर | वन परीक्षेत्र नावरा के अंतर्गत घाघरला के जंगलों में हुई वनों की कटाई और भूमाफियाओ द्वारा शासकीय भूमि पर किए गए कब्जे के सवाल को विधानसभा सत्र में उठाने के बाद बुरहानपुर से निँदलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह ने घाघरला, पान खेड़ा सहित आसपास के जंगलों में हुई कटाई का निरीक्षण किया। निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा कहां गया कि जंगलों की कटाई से आने वाली पीढ़ी का भविष्य अंधकार में जाएगा यदि सरकार द्वारा अतिक्रमणकारीयो के विरुद्ध जल्द से जल्द ठोस कदम नहीं उठाए तो हमारे द्वारा इसका विरोध कर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।सुरेन्द्र सिंग ने अतिक्रमणकारीयो को बाहर के जिले से आकर अतिक्रमण करना बताया।उन्होंने कहा की मेरे द्वारा सदन मे जंगलो की कटाई का मुद्वा प्राथमिकता से उठाया गया लेकिन सरकार द्वारा ना ही कोई प्रतिउत्तर दिया गया और ना ही अब तक कोई कायँवाही की गई।सरकार के ढुलमुल रवैये के चलते ही इतने व्यापक पैमाने पर जंगलो की कटाई होकर वन भुमी पर अतिक्रमण संभव हो सका है।
गौरतलब है की बुरहानपुर से निँदलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंग ने विधानसभा सत्र के दौरान नेपानगर क्षेत्र मे हो रही जंगलो की कटाई का मुद्दा उठाया था वही शुक्रवार को बुरहानपुर जिले के शाहपुर पहुचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी जंगल कटाई को अनुचित बताया था।
वन परिक्षेत्र नावरा के अंतर्गत घाघरला,नीमसेठी,पानखेडा और बाकडी क्षेत्र मे अतिक्रमणकारीयो द्वारा पिछले कुछ दिनो मे सैकडो हेक्टेयर वन भुमी पर जंगलो को काटकर अतिक्रमण कर लिया है।इन भु माफियाओं द्वारा अतिक्रमण हटाने गए प्रशासनिक अधिकारियों और कमँचारीयो पर भी क ई बार हमला किया जा चुका है।विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह पहुचे घाघरला
जंगल इलाके का किया निरीक्षण