किसी लाड़ली ने साड़ी तो किसी ने खरीदा श्रृंगार का सामान

सुसनेर। जिन महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना की राशी आई है उन्होने खर्च करने में भी देरी नही की है। राशी प्राप्त करने वाली महिलाओं के द्ववारा साडी खरीदी जा रही है। तो किसी ने अपने लिए श्रंगार का सामान व चूडियों की खरीदी कर रही है। इन दिनों बैक के बाद लेडिस आयटम वाली दुकानों पर महिलाओं की भीड देखी जा रही है। तो कई महिलाऐं जरूरत का सामान खरीदने में जुटी हुई है। ऐसी कम ही महिलाऐ है जिन्होने खाते से राशी निकालकर आने वालें समय में काम आने के लिए रख ली है।अधिकांश महिलाऐं राशी को खर्च करने में जुटी हुई है। शुक्रवार को कियोस्क सेंटर पर राशी निकलवानें के लिए पहुंची सुसनेर के वार्ड क्र 12 निवासी धापूबाई ने बताया कि लाडली बहना योजना के तहत आई राशी का उपयोग अपने लिए साडी व श्रंगार का सामान खरीदने के लिए करेगी। सुसनेर निवासी रेखा जैन ने बताया कि अधिकांश महिलाओं का कहना है कि जब मुख्यमंत्री उन्हे खर्च करने के लिए राशी दे रहे है तो वे बचत करके क्या करेगी। अधिकांश महिलाऐं साडिया खरीद रही है। कपडा व्यापारी द्वारकादास मौदानी के अनुसार इन दिनों साडियों की डिमान्ड बहुत अच्छी है।शादियों के सीजन के बाद एक बार फिर से साडियों की बिक्री में तेजी आई है।