किसान ने टेंशन में आकर खुद के खेत में रस्सी डालकर लगाई फांसी

बुरहानपुर। किसान के खेत में लगी कैला फसल पर जेसीबी चलाकर किसान की लाखों रुपए की फसल को ठेकेदार ने किया बर्बाद।
किसान ने टेंशन में आकर खुद के खेत में रस्सी डालकर लगाई फांसी। तालाब मैं जा रहा था किसान के खेत का कुछ हिस्सा, लेकिन किसी प्रकार की कोई अधिग्रहण की कार्यवाही नहीं हुई ना ही मुआवजा मिला फिर भी ठेकेदार ने अपनी मनमानी कर किसान की केला फसल को जेसीबी से नष्ट किया।
शाहपुर निवासी युवा किसान चेतन लांडे ने अपने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी का आरोप और मांग मामले की जांच किसी रिटायर्ड मजिस्ट्रेट से कराए, और मृतक के परिवार को अविलम्ब 25 लाख रु.मुआवजा दे।

ठेकेदार के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला बने,ओर ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करे। किसान के परिजनों ने शव को शाहपुर के शिवाजी गेट के पास रख कर ठेकेदार पर एफ आई आर की कर रहे हैं मांग। मौके पर पहुंचा जिला प्रशासन और पुलिस विभाग परिजनों दिया आश्वासन दर्ज होंगी f.i.r. 100 से अधिक परिजन और किसान शाहपुर के शिवाजी गेट पर शव रखकर कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन।

रिपोर्ट धनराज पाटील