लालबाई-फूलबाई चौराहा पर चौड़ीकरण के दौरान विवाद

उज्जैन। केडी गेट इमली चौराहा तक नगर निगम द्वारा मार्ग चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। शनिवार को एक मकान का रिश्ता तोड़ने के दौरान पोकलेन मशीन से पूरे मकान की छत गिर गई। जिसको लेकर विवाद की स्थिति बनी लेकिन उस वक्त मामला शांत हो गया रात में मामले ने तूल पकड़ लिया। प्रभावित परिवारों के समर्थन में कांग्रेस नेता पहुंच गए वहीं बीजेपी के भी कुछ लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद मामला शांत कराया।
जीवाजीगंज टीआई गगन बादल ने बताया कि चौड़ीकरण के दौरान लालबाई फूलबाई चौराहा पर बने प्रजापत परिवार के मकान का अगला हिस्सा तोड़ने का काम पोकलेन मशीन द्वारा किया जा रहा था जिसके चलते मशीन का पंजा लगने से मकान की छत गिर गई और परिवार को काफी नुकसान हो गया जिसके चलते विवाद की स्थिति बन गई। दोपहर में बिगड़ी स्थिति के बाद रात 9 बजे प्रजापत परिवार के समर्थन में कांग्रेस नेता पहुंच गए और आरोप-प्रत्यारोप करते हुए धरने पर बैठ गए। दूसरी ओर बीजेपी के भी कुछ नेता मौके पर आ गए थे। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करने का प्रयास शुरू किया गया। इस बीच नगर निगम उपायुक्त संजय गुप्ता प्रभावित परिवारों से चर्चा करने पहुंचे। प्रभावित परिवार का कहना था कि नगर निगम द्वारा चौड़ीकरण में भेदभाव किया जा रहा है। चौड़ीकरण के दौरान कई मकानों की एक ईंट भी नहीं हिल रही है और कुछ परिवारों के मकानों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। प्रजापत परिवार के मकान की छत गिरने और काफी नुकसान होने पर पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर उचित कार्रवाई करने की बात कहते हुए देर रात मामले को शांत कराया।