नकाबपोश बदमाश ने बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम को लूटने की कोशिश

शाजापुर। जिले के मक्सी में शहरी हाईवे पर सहकारी बैंक के पास स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम को तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाश ने तोड़कर लूटने की कोशिश की। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आएं है। जिसमें दो बदमाश एटीएम को तोड़कर उसमें से रूपए निकालने की कोशिश कर रहे हैं। बदमाश सायरन बज जाने से एटीएम लूटने में सफल नहीं हो सके। सायरन बजते ही वे वहां से खाली हाथ लौट गए। बदमाश एटीएम के अंदर आधे घंटे से ज्यादा समय तक रहे। एटीएम मशीन को तोड़ने में भी सफल रहे लेकिन उन्हें यह पता नहीं था रूपए कहां रखे हैं। घटना की जानकारी लगते ही मक्सी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है।

पूरी घटना का सीसीटीवी में हुई कैद

एडिशनल एसपी टी एस बघेल ने बताया तीन नकाबपोश बदमाश स्कूटी वाहन से आएं जिसमें से दो बदमाश एटीएम के अंदर घुसे और एक बदमाश बाहर निगरानी करता रहा। यह घटना बीती रात 2:30 बजे के लगभग है। इन बदमाशों ने आधे घंटे तक एटीएम को तोड़ने की कोशिश की और उसमें वे सफल भी हुए लेकिन एटीएम का सायरन बजने के बाद वह वहां से फरार हो गए। पुलिस आसपास के भी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर देंगी।

रिपोर्ट मनोज जैन