दो पक्षों के खूनी संघर्ष में बीच बचाव करने गए पत्रकार का सिर फोड़ा

उज्जैन। बड़नगर थाना के ग्राम असावता में बुधवार सुबह अकोलिया रोड पर बनी विद्युत डीपी सुधारने को लेकर बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी गोकुल पिता आत्माराम परमार 32 वर्ष पर दरयाव बागरी, ओमप्रकाश बागरी, लखन बागरी और बाबूलाल बागरी ने हमला कर दिया । वही बीच बचाव करने आए पत्रकार इंदर परमार पर भी तलवार व लोहे की सबल से हमला कर दिया। जिससे उनके सिर में गंभीर चोंट आई है इलाज के लिए जिला अस्पताल उज्जैन रेफर किया गया जहा उपचार जारी है।

पुलिस पर सामान्य धारा में केस दर्ज करने का आरोप….

पत्रकार इंदर परमार ने बताया कि में बीच बचाव करने गया था लेकिन वहा पर मौजूद लाखन बागरी ने तलवार से मेरे सिर पर मारते हुए बोला की तू हमारे खिलाफ खबर चलता है। बताया जाता है कि पिछले दिनों असावता में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की खबर इंदर परमार द्वारा विभिन्न
पेपर व चैनलों पर चलाई गई थी उसी का बदला लेने के लिए संभवत हमला किया गया है। जिसका आरोपियों के द्वारा मारते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है वही इंदर परमार ने बड़नगर पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने सामान्य धारा में मामला दर्ज किया है।