चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कार में इंदौर नगर निगम को देश में दूसरा स्थान, 17 जून को मिलेगा पुरस्कार

पूरे देश में नगरीय निकाय श्रेणी के जल पुरस्कारों में दो नंबर पर रहा इंदौर, पहले स्थान पर चंडीगढ़ रहा
दैनिक अवन्तिका इंदौर
जल शक्ति मंत्रालय द्वारा चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कार में इस वर्ष नगर निकाय श्रेणी में इंदौर को दूसरा पुरस्कार मिला है। पहले स्थान पर चंडीगढ़ ने बाजी मारी है। मंत्रालय द्वारा इस श्रेणी में पहली बार पुरस्कार घोषित किए गए हैं। पिछले वर्ष इंदौर जिले को प्रथम पुरस्कार मिला था और हमने इस बार नगरीय निकाय श्रेणी में दूसरा पुरस्कार पा लिया। जल शक्ति मंत्रालय के अनुसार चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कार 17 जून को दिए जाएंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नई दिल्ली में सम्मानित करेंगे।
इन कामों ने दिलवाया सम्मान
इंदौर नगर निगम द्वारा शहर में कुएं-बावड़ियों की सफाई, शहर में 80 हजार घरों में भूजल पुनर्भरण इकाइयां स्थापित करने, एक लाख घरों की जियो टैगिंग का काम करने व कुएं, तालाब, बावड़ियों की सफाई करने, उन्हें अतिक्रमण मुक्त करने, उपचारित पानी का पुन: उपयोग करने जैसे कामों ने इंदौर को यह सम्मान दिलवाया।
जनभागीदारी से पाया यह मुकाम : इंदौर की पूर्व निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि जनता के मन में जनभागीदारी का विचार बहुत अच्छी तरह बैठा हुआ है। लोगों ने विशेष प्रयास करते हुए घर-घर में भूजल पुनर्भरण इकाइयां स्थापित कीं। जिस तरह इंदौर शहर सफाई का महत्व समझता है, उसी तरह लोग पानी का महत्व भी समझते हैं। आगामी वर्षो में भी इंदौर सफाई के साथ जल संरक्षण में शत-प्रतिशत कार्य कर अव्वल बना रहेगा, ऐसा मेरा कायार्नुभव है। (जब उपरोक्त कार्य हुए, तब श्रीमती पाल नगर निगम इंदौर की आयुक्त पदस्थ थीं)