पश्चिम रेलवे ने चलाया अंतरराष्ट्रीय समपार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
इंदौर। प्रतिवर्ष 15 जून को अंतरराष्ट्रीय समपार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रेलवे द्वारा देशभर में रेलवे क्रासिंग पार करने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। रतलाम मंडल के सभी स्टेशनों और क्रासिंग पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। ताकि लोग रेलवे क्रॉसिंग को लेकर अवेयर हो सके और तय नियमों का पालन कर सुरक्षित रहे। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा अंतरराष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस पर गुरुवार को विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। नुक्कड़ नाटक और पोस्टर बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया गया। रतलाम मंडल के कलाकारों, सिविल डिफेंस, स्काउट गाइड द्वारा गुरुवार को रतलाम स्थित रोटरी गार्डन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समपार फाटक पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों को बताया गया। इस सावधानियों की अनुपालन नहीं करने पर होने वाली संभावित दुर्घटनाओं से भी अवगत कराया। रोटरी गार्डन रतलाम में नुक्कड़ नाटक का आयोजन प्रात: 7 बजे किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान रतलाम मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार सहित अन्य शाखाधिकारी, स्थानीय प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
फाटक बंद होने पर ना करे पार
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के पीआरओ हेमराज मीना का कहना है कि रेलवे फाटक यात्रियों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं, ताकि ट्रेन आने के समय फाटक को बंद कर लोगों को दुर्घटना से बचाया जा सके। कई बार देखने में आता है कि फाटक बंद होने के बाद भी लोग नीचे से निकलते रहते हैं। ऐसे में प्रतिवर्ष साल में एक बार अंतरराष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।