आर्ट्स एंड कामर्स कॉलेज के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में आर्ट्स एंड कामर्स कालेज के छात्र मनीष सोलंकी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ, लेकिन पुलिस को अंदेशा है कि उसने प्रेम प्रसंग के कारण जान दी दी। पुलिस के मुताबिक, मूलत: उदयनगर देवास निवासी 20 वर्षीय मनीष पुत्र भंवरसिंह सोलंकी एक साल पूर्व ही इंदौर आया था। वह पालदा क्षेत्र में किराये से रहता था। उसकी बहन भी साथ में ही रहती थी। सुबह देर तक न उठने पर बहन ने मकान मालिक को बुलाया और देखा तो मनीष फांसी लगाकर जान दे चुका था। मनीष फर्स्ट ईयर का छात्र था। पुलिस जांच कर रही है। अभी किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है।

युवक ने जहर खाकर की खुदकुशी
इंदौर। रामानंद नगर निवासी 22 वर्षीय सुजल बहिनिया ने जहर खाकर जान दे दी। स्वजन ने गर्लफ्रेंड के भाई और पिता पर मारपीट का आरोप लगाया है। चंदन नगर पुलिस के मुताबिक, मामा अजय ने बताया कि सुजल की कालोनी में रहने वाली युवती से दोस्ती थी। वह उससे शादी करना चाहता था। युवती का भाई और पिता उससे बात करने से मना करते थे। 15 दिन पूर्व उसके साथ मारपीट भी की गई थी। बुधवार को युवती के चचेरे भाई सचिन ने कॉल कर धमकाया था। इसके बाद सुजल ने जहर खा लिया। युवती के भाई के कहने पर कुछ युवक उसका पीछा भी करते थे।