कलेक्टर होतो ऐसा जनसुवाई में दिव्यांग छात्र को दिया लेपटोप

इंदौर।   आपको बता दे कलेक्टर जनसुनवाई में कई पीड़ित उमीद के साथ कलेक्टर से मिलने पहुचते है कई जमीन की धोखाधड़ी से पीड़ित होता है तो कोई अपनी जरूरत के लिए कलेक्टर से दरख्वास्त करता है । कलेक्टर जरूरत मंद की तुरंत मदद भी की जाती है एक ऐसे ही मामले में कुंदन नगर के रहने वाले दिव्यांग युवक राजू पहुँचे थे जो जो कंपटेटिव एग्जाम के तैयारी कर रहा है । पहले स्कूटी दी थी और साथ ही लेपटॉप की मांग की थी जिसको आज दे दिया गया है राजू ने कलेक्टर से कहा कि वह उसकी पहली सैलरी यहां पर जरूरमंद को दे देगा जिससे उसकी मदद हो सके  ।

Author: Dainik Awantika