बाइक सवारों ने डिलीवरी ब्वाय को लूटा

इंदौर। बाइक सवार चार बदमाशों ने ई-कामर्स कंपनी के डिलीवरी ब्वाय को लूट लिया। आरोपित चाकू मारने की धमकी देकर पार्सल से भरा बैग और मोबाइल छीन कर फरार हो गए। तिलक नगर पुलिस ने फैजान पुत्र अब्दुल करीम निवासी आजाद नगर की शिकायत पर लूट का केस दर्ज किया है। घटना शालीमार पाम्स टाउनशिप वाले रोड पर राजगृही कालोनी की है।
फैजान ने पुलिस को बताया कि दो बाइक पर चार बदमाश आए थे। पहले गाड़ी ढंग से न चलाने की धमकी दी और ओवरटेक कर रोक लिया। दो आरोपितों ने चाकू अड़ाया और पार्सल से भरा बैग व फोन छीन लिया। एमआइजी पुलिस ने भी रोशन भट्ट और लक्की को लूट के आरोप में गिरफ्तार किया है। एमआर 9 पर नंदानगर निवासी गौरव शर्मा से फोन लूट लिया।

Author: Dainik Awantika