April 27, 2024

उज्जैन। मंडी भाव से ज्यादा पैसे देने का झांसा देकर ग्रामीणों से उपज लेने वाला लाखों का घपता करने के बाद लापता हो गया है। ग्रामीण उसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी। अब तीन थानों की पुलिस को उसकी तलाश है।
उन्हेल के ग्राम चिड़ी रावदिया में रहने वाला राम उर्फ रामलाल पिता अमृतलाल शर्मा 40 वर्ष डेढ़ साल से गांव-गांव घूमकर ग्रामीणों से उनकी उपज का सौदा मंडी भाव से ज्यादा में करता था और गेहूं-सोयाबीन खरीद लेता था। साल भर तक उसने ग्रामीणों से उपज लेने के बाद उन्हे पैसे दिये। पिछले दिनों सोयाबीन कटाई के बाद उसने उन्हेल और भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्रामीणों से क्विंटलों सोयाबीन का सौदा कर लिया और सप्ताह भर में पैसे देने की बात कहीं। पूर्व में ग्रामीणों का विश्वास जीत चुका युवक काफी शातिर था, उसने भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम छीतरदेवी में रहने वाले भरत पिता ईश्वर आंजना से 67 क्विंटल सोयाबीन का सौदा 62 सौ रुपये के भाव से किया। वहीं गांव में रहने वाले राजेश आंजना, मोतीराम आंजना और एक अन्य से भी इसी भाव में सौदा कर 200 क्विंटल से अधिक सोयाबीन ले गया। सप्ताहभर बाद जब पैसे लौटाने नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की गई। चारों ग्रामीण उन्हेल पहुंचे, वहां भी कई ग्रामीण उसकी तलाश कर रहे थे। उन्हेल पुलिस ने अपने क्षेत्र के ग्रामीणों से शिकायती आवेदन लेकर जांच शुरू की। भैरवगढ़ पुलिस ने सोमवार को मामले में ईश्वर आंजना की शिकायत पर मामले में धारा 420, 406 में रामलाल शर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। एएसआई राजेश पंचोली ने बताया कि चारों ग्रामीणों से करीब 12 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की गई है। उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा का कहना था कि मामला जांच में है। ग्रामीणों की उपज का आंकलन किया जा रहा है। जांच के बाद प्रकरण दर्ज किया जाएगा।