March 29, 2024

कबीर संगोष्ठी में बोले दलित नेता मनोज परमार

शाजापुर। अखिल भारतीय बलाई महासंघ के तत्वावधान में संत शिरोमणी कबीर साहेब की ६२६वीं जयंती के उपलक्ष्य के शाजापुर स्थित कबीर आश्रम पर कबीर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में दलित नेता मनोज परमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि करनी करे तो क्यों डरे ,करै तो क्यों पछताय। बोया पेड़ बबूल का ,फिर आम कहाँ से खाय।आपके द्वारा किए गये कर्म ही आपके भाग्य का निर्माण करते हैं। इसलिये हमेशा अच्छे कार्य करते रहिये। आपके कार्य ही आपको शून्य से शिखर तक ले जायेंगे ॥
उक्त कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सीहोर जिला पंचायत सदस्य कमलसिंह चौहान, सन्त मनोहर साहेब , प्रदेश अध्यक्ष अमरीश बिजोनिया उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से हिम्मत सोराष्ट्रीय,लखन सोराष्ट्रीय,राजेश गोयल,दिलीप सिंदल,राजरतन सोराष्ट्रीय,राजेश मालवीय खिलचीपुर, कन्हैया परमार व राहुल परमार तराना, राजकुमार मालवीय राजगढ़,निर्मल मालवीय जीरापुर,सचिन मंसोरे कन्नौद
सचिन सिंदल पिपलरावा,अशोक लोधवाल अतीस लोधवाल,विनोद लोधवाल, बंटी वर्मा ,मनोहर सोराष्ट्रीय सहित सैकड़ों की संख्या में समाजजन उपस्थित हुए।।