April 20, 2024

महेश्वर शासकीय अस्पताल में हो रही समस्या का आवेदन महेश्वर थाने पर दिया गया निष्पक्ष जांच करने की मांग…..

खरगोन।  जिले के महेश्वर में सामुदायिक स्वास्थ महेश्वर के कर्मचारियों के खिलाफ कृष्णा वर्मा एवं आम आदमी पार्टी के जिला सहसचिव कैलास रोकड़े के द्वारा महेश्वर थाने पर आवेदन दिया गया। कृष्णा वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि में अपने पति रोशन वर्मा के साथ अस्पताल में गई थी। जहाँ डिलेवरी वार्ड में गरीब महिलाओं से पैसे मांगने की बात चल रही थी। तब मेरे पति द्वारा पीढित महिला का वीडियो बनाया गया था। वीडियो में महिला ने कहा कि दो नर्सो के द्वारा मेरे से पैसे मांगे गए यह बात उसने नर्स के सामने कही जो कि वीडियो में रिकॉर्ड है।

नर्सो की यह करतूत का वीडियो..

मेरे पति द्वारा अस्पताल नर्सो की यह करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया था। जिससे विरोध में महेश्वर स्वास्थ विभाग के द्वारा अपनी कमियों को छुपाने एवं हमें दबाने के लिए हमारे ही खिलाफ थाने पर झूठा आवेदन दे दिया गया था। अतः झूठे आवेदन का खंडन कर निष्पक्ष रूप से जाँच की जावें। खरगोन जिला cmho दौलत सिंह चौहान द्रारा बताया गया की हमारे संज्ञान में मामला सामने आया है हम इसकी जांच करवाते हैं

रिपोर्ट – जितेंद्र आर्य