March 29, 2024

बदनावर। नगर परिषद का साधारण सम्मेलन नगर परिषद अध्यक्ष मीना शेखर यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। वर्ष 2023-24 का बजट मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनोज कुमार मोर्य की उपस्थिति में लेखापाल नितिन शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
बजट में प्रस्तावित आय 32 करोड़ 79 लाख 2 हजार 264 अनुमानित की गई है। आय के विरूद्ध प्रस्तावित व्यय 32 करोड़ 78 लाख 46 हजार 709 होकर बचत 55 हजार 555 दर्शाई गई है। नगर के विकास के लिये प्रमुख रूप से मनोरंजन पार्क निर्माण, बलवंती नदी सौन्दर्यीकरण, कायाकल्प अभियान अंतर्गत बैजनाथ महादेव मंदिर से अम्बेडकर चौराहा तक सौन्दर्यीकरण कार्य सासंद, विधायक निधि, मुख्यमंत्री अधोसरचना निधि से विकास एवं निर्माण कार्यो का बजट मे प्रावधान किया गया है। बैठक में इस बार जनता पर किसी भी प्रकार का कोई भी नया कर लागु नही किया गया। वही बजट के अलावा सम्मेलन में 325 नामांतरण भी स्वीकृत किए गए।
अन्य कई विकास कार्यो पर हुई चर्चा
नगर परिषद के साधारण सम्मेलन में शहर के अन्य भी कई विकास कार्यों के लिए भी विचार विमर्श कर प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमे बड़ी चौपाटी से बैजनाथ महादेव मंदिर तक लोकनिर्माण विभाग के अधीन सड़क को निकाय में हस्तांतरित कर आदर्श सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति मांगने, नगर के वार्ड क्रमांक एक व सात में पांच पांच लाख लीटर की पानी की टंकी का निर्माण करने, वार्ड 2 बड़ी चौपाटी से बैजनाथ महादेव मंदिर तक डिवाइडर पर दोनों और जाली, पेवर ब्लॉक व सौंदर्यीकरण कार्य पर विचार विमर्श किया गया। कायाकल्प अभियान के अंतर्गत बैजनाथ महादेव मंदिर से अंबेडकर चौराहे तक डामरीकरण कार्य करने व प्राप्त निविदा दर की स्वीकृति पर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा बलवंती नदी के शुद्धिकरण व सौंदर्यीकरण की कार्य योजना में स्वीकृति राशि से अतिरिक्त राशि की स्वीकृति लिए प्रस्ताव बनाने, अमृत योजना 2.0 अंतर्गत नगर में पेयजल पाइपलाइन विस्तारीकरण एवं नल कनेक्शन हेतु प्राप्त निविदा दर की स्वीकृति व वार्ड 15 फिल्टर प्लांट के पीछे निर्मित बैराज के जल संग्रहण क्षेत्र के पुनरुद्धार शुद्धिकरण सुंदरीकरण मुद्दा निर्माण कार्य को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में शासन के निदेर्शानुसार अवैध कॉलोनी अधिनियम अंतर्गत निकाय क्षेत्र में निर्मित वर्ष 2016 के पूर्व अवैध कालोनियों को लेकर सलाहकार की नियुक्ति पर विचार विमर्श किया गया। नगर के वार्ड क्रमांक 2 बड़ी चौपाटी पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित किए जाने स्वीकृति व बड़ी चौपाटी का नाम महाराणा प्रताप चौक करने का प्रस्ताव भी तैयार किया गया। वही पत्रकार स्वर्गीय राजेंद्र माथुर की प्रतिमा बस स्टैंड पर स्थापित करने व वार्ड 3 में महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा स्थापना हेतु भूमि आवंटित की अनुमति प्रदान करने के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया। होम्योपैथिक अस्पताल हेतु भूमि उपलब्ध कराने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। नगर के वार्ड एक, दो, चार, पांच, छह, सात, दस, बारह, तेरह व चौदह में आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति पर भी विचार-विमर्श किया गया। सम्मेलन में ओर भी कई अहम विषयो पर विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए।
परिषद सम्मेलन में सांसद प्रतिनिधी धर्मेन्द्र शर्मा, नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह पंवार, पार्षदगण भारती राठौड़, जितेन्द्र शर्मा, अनिता डा संतोष चौहान, अनिता दीपक जादव, झन्नुबाई शांतिलाल सिर्वी, भगवंताबाई राव, सुखराम देवदा, महिपालसिंह पंवार, अमरीन साजिद खान, बबीता चेतन नागल, हरीश मांगलिया, चेनाबाई भैरूलाल डावर आदि उपस्थित थे। बजट सर्वसम्मति, ध्वनी मत से पारित किया गया। बैंठक में उपयंत्री सारंग पुराणिक, राजस्व उपनिरीक्षक अशोक शर्मा, स्थापना शाखा प्रभारी प्रशांत माथुर समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।