April 27, 2024

इंदौर। मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना के अतर्गत आज के दिन को लाडली लक्ष्मी दिवस मनाया जा रहा है, जिसके तहत लाड़ली लक्ष्मी उत्सव आयोजित हुआ, वही इंदौर जिले का मुख्य कार्यक्रम रवीन्द्र नाट्य गृह में हुआ, जिसमे मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बेबकास्ट के माध्यम से किया गया, वही सीएम की इस महत्वकांशी योजना के कार्यक्रम में सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि और शहर के आला अधिकारी शामिल हुए।

दरअसल आज पूरे प्रदेश के साथ इंदौर में भी लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया जा रहा है, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल निवास पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, तो वही इंदौर में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया,वहीं इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत स्तर तक की गतिविधियां आयोजित की गई, वही इस कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित हुई बच्चियों ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी, वहीं इस योजना को लेकर मीडिया से चर्चा करते हुए सांसद शंकर लालवानी कहां की पूरे मध्यप्रदेश में इंदौर जिले में सबसे ज्यादा बेटियों को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ मिला है, साथ ही उन्होंने कहा कि यह बड़े ही उत्साह की बात है की जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर मुख्यमंत्री की इस योजना को वृहद स्तर पर क्रियान्वित कर रहे हैं।