April 25, 2024

उज्जैन। टायगर ढाबे पर हुए विवाद में हुई एक युवक की हत्या का दूसरे की हत्या के प्रयास का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। चार आरोपितों को हिरासत में लिया गया है। एक की तलाश की जा रही है। मृतक और आरोपितों में मुर्गी खरीदने और खाने के पैसों को लेकर विवाद चला आ रहा था।
रविवार-सोमवार रात इंगोरिया थाना क्षेत्र के मकडावन फंटा पर पांच लोगों ने धारदार हथियार से ग्राम पलसोडा में रहने वाला भरत पिता सुखराम बरगुंडा 30 वर्ष की हत्या कर दी थी और मृतक के साथी विजयपाल पिता जशवंत राजपूत 24 वर्ष निवासी मौलाखेड़ी को गंभीर घायल कर दिया था। पुलिस ने मामले में हत्या की धारा 302, हत्या के प्रयास की धारा 307, 34 का प्रकरण दर्ज कर घायल के बयान दर्ज किये थे। जिसमें सामने आया था कि टायगर ढाबे का संचालन करने वाले राकेश सूर्यवंशी उसके भाई भोला और ढाबे पर काम करने वाले अरुण, जितेन्द्र और अखलेश चौहान ने हमला किया है। पुलिस ने पांचों की तलाश शुरू की और मंगलवार दोपहर चार को हिरासत में ले लिया। अखलेश गिरफ्त में नहीं आ पाया है, जिसकी तलाश की जा रही है। हिरासत में आए ढाबा संचालक ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि चार दिन पहले भरत ढाबे पर आया था, वह मुर्गी बेचने का काम करते है। उसने पिंजरे में हाथ डालकर मुर्गी निकाल ली थी और पैसों को लेकर विवाद किया था, उस दिन मामला शांत हो गया था। घटना वाले दिन भरत फिर विजय के साथ आया और खाना खाने के बाद पैसों को लेकर विवाद करने लगा। उसकी हरकतों से परेशान हो चुके थे। जिसके चलते उनका पीछा कर हमला कर दिया था। टीआई अमित सोलंकी ने बताया कि चारों आरोपितों को हिरासत में लेकर हत्या में प्रयुक्त हथियार और 2 बाइक बरामद की गई है। चारों को बुधवार दोपहर न्यायालय में पेश किया जाएगा। जहां से पांचवे आरोपित के संबंध में पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया जा सकता है।