April 19, 2024

इंदौर- उज्जैन संभाग के सभी जिलों की हुई समीक्षा बैठक, अध्यक्षता प्रमुख अभियंता ने की

इंदौर। ‘हर घर नल से जल’ के संकल्प को साकार करने वाली केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत इंदौर एवं उज्जैन संभाग के अधीनस्थ जिलों की इंदौर में समीक्षा बैठक हुई। इसमें इंदौर एवं उज्जैन संभाग के 15 जिलों में पदस्थ कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री व उपयंत्री शामिल हुए। अध्यक्षता प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भोपाल संजय कुमार अथवान ने की। यदि कार्यक्रम ठीक ढंग से चला दो इंदौर जिला बहुत ही जल्द नल जल योजना वाला प्रदेश का दूसरा जिला होगा।
उन्होंने कहा कि जो नल-जल योजनाएं स्रोत सूखने के कारण बंद हो गई हैं, उन्हें पुनः चालू कराएं। मुख्य अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी इंदौर वीएस सोलंकी ने कहा कि वर्तमान में किसी भी जिले में गंभीर पेयजल संकट की स्थिति नहीं है। हर घर नल से जल पहुंचाने में मप्र में बुरहानपुर जिला प्रथम स्थान पर है। इंदौर को भी जून अंत तक हर घर नल से जल पहुंचाने वाला बनाना है।