April 20, 2024

इंदौर। पुलिसकर्मी अब लेतलाली नहीं कर पाएंगे। थानों और अधिकारियों को जांच प्रतिवेदन, आवेदन और अन्य जानकारी पुलिस आयुक्त कार्यालय को तुरंत भेजनी पड़ेगी। पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर ने शुक्रवार से ई-आफिस सेवा की शुरूआत कर दी। आयुक्त प्रणाली के बाद आवेदकों की सुविधा के लिए ई-आफिस हो जाना था। कुछ दिनों से इसके लिए तेजी से प्रयास चल रहे थे। अब पुलिस आयुक्त के अधीन आने वाले सभी कार्यालयों में इसकी सुविधा चालू कर दी गई है।
अब तेजी से आगे बढ़ेंगी फाइलें
स्टाफ आफिसर (एडिशनल डीसीपी) रूपेश द्विवेदी के अनुसार, अभी तक प्रतिदिन डाक द्वारा पत्र-रिपोर्ट आते थे। एक आफिस से दूसरे आफिस में फाइलें और रिपोर्ट अटकी रहती थीं, लेकिन नए सिस्टम में फाइलें तेजी के आगे बढ़ेंगी। आवेदकों को भी अनावश्यक होने वाली देरी से मुक्ति मिल जाएगी। सभी कार्यालय पेपरलेस यानी ई-आफिस हो जाएंगे। एडीसीपी के अनुसार कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। टेस्टिंग यूजर आइडी और पासवर्ड दिए गए हैं। जरूरी फाइलें और जानकारियां स्कैन कर तुरंत एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय भेजी जाएंगी।