March 29, 2024

तराना। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मलेरिया अधिकारी आर एस जाटव के निदेर्शानुसार एवं प्रमुख विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद अर्गल के मार्गदर्शन में मलेरिया जागरूकता सप्ताह पख वाड़ा 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक विकासखंड के संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्रों में पकवाड़ा मनाया जाना है।इसके लिए आशा सुपरवाइजरो की बैठक का आयोजन रखा गया।पखवाड़े के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारी अधिकारी घर घर जाकर लारवा सर्वे एवं फीवर सर्वे कर बुखार रोगियों की आर डी टी कीट से मौके पर ही जांच कर पॉजिटिव मरीजों का उपचार करेंगे।साथ ही मलेरिया डेंगू से बचाव की जानकारी भीं देगे। उपरोक्त जानकारी मलेरिया निरीक्षक देवी सिंह पवार दी।