April 19, 2024

इंदौर।  आज लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ, लघु वेतन कर्मचारी संघ, पेंशन एसोसिएशन और वाहन कर्मचारी संघ के लोगों ने अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचकर एसडीएम अंशुल खरे को ज्ञापन सौंपा। लिपिक शासकीय कर्मचारी संघ के इंदौर जिला अध्यक्ष प्रकाश दुबे ने आज बताया कि सभी संगठनों की कई मांगे हैं जो लंबे समय से रुकी हुई है जिनमें समय मान वेतनमान जो मंत्रालय के लोगों को मिल रहा है विभागीय कर्मचारियों और कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारियों को मिलना चाहिए, टैक्सी प्रथा जो बंद हो गई है वह शुरू करने व वाहन किराया नियुक्ति शुरू करने की मांग के साथ ही आउट सोर्स व्यवस्था में कार्य करने वाले लोगों को परमानेंट करने सहित इस तरह की कई मांगे कर्मचारी संगठनों द्वारा रखी गई है। इंदौर कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित एसडीएम अंशुल खरे को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम मांग पत्र सौंपा गया। वही इस मामले में एसडीएम अंशुल खरे ने कहा कि सभी संगठनों का मांग पत्र उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दिया जाएगा।