भस्मारती मामले में सुरक्षाकर्मी नौकरी से बाहर, कंपनी पर 5 लाख का जुर्माना

उज्जैन। महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं को भस्मारती की नकली अनुमति देने के मामले में लिप्त सुरक्षा कंपनी के कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया व मंदिर समिति ने कंपनी पर 5 लाख का जुमार्ना लगाया है।
समिति को भस्म आरती की नकली टिकट बनवाई जाकर फ्रॉड करने संबंधी लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी। इससे संबंधित समस्त साक्ष्य एकत्रित कर महाकाल थाने में भेजकर संबंधितों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई। इसमें कर्मचारी एवं कुछ पंडित और पुजारी शामिल पाए गए। कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने कंपनी केएसएस के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से कार्य से पृथक किया जाकर कंपनी के विरुद्ध 5 लाख रुपए अर्थदंड अधिरोपित किया है। साथ ही निर्देशित किया कि मंदिर परिसर के आंतरिक एवं बाह्य क्षेत्र में पुजारी, पुरोहित, प्रतिनिधियों के अतिरिक्त अनाधिकृत रूप से अन्यत्र समस्तजनों का प्रवेश तत्काल प्रतिबंधित किया जाए।