पोषण पखवाड़ा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता रैलियाँ निकाली

रुनीजा। मध्य प्रदेश शासन के निदेर्शानुसार अप्रैल माह में 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत बड़नगर महिला बाल विकास परियोजना क्रमांक 1 के अंतर्गत परियोजना अधिकारी ए के परिहार के मार्गदर्शन में रनीजा सेक्टर की समस्त आंगनवाड़ी केन्दों पर 17 अप्रैल को पोषण पखवाड़ा सप्ताह का प्रचार रथ प्रचार करने पहुंचा। इस अवसर पर रुनिजा सेक्टर की समस्त 24 से आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण रेलिया निकाली गई। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए दुनिया सेक्टर की पर्यवेक्षक हितेश परिहार ने बताया कि 17 अप्रैल को प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा, 18 अप्रैल को तीसरा मंगलवार होने से अन्नप्राशन आदि आयोजन होंगे। 19 अप्रैल को स्कूल एवं हॉस्टलों में एनीमिया कैंप का आयोजन कर कुपोषण से बचाव हेतु स्वच्छता संबंधी संबंधी चचार्ओं का आयोजन किया जाएगा। 20 अप्रैल को जनप्रतिनिधियों ,स्वयंसहायता समूहों की उपथिति मोटे अन्न के बारे जानकारी व चर्चा आयोजित की जावेगी ।21 अप्रेल को अन्न रैली का आयोजन, 22 अप्रेल को रंगोली निबंध , प्रश्नोंतरी का आयोजन तथा 24 अप्रेल को मोटे अन्न के सेवन के फायदे गर्भवती व धात्री माताओं को संझाइश के साथ बेतहर जीवन शैली पर जागरूकता अभियान चलाया जावेगे। इसी कड़ी 17 अप्रेल सेक्टर पर्यवेक्षक हितेश परिहार मार्गदर्शन में रुनिजा में पोस्टर रैली निकाली गई जिसमे मे आंगनबाड़ी कार्यकता अलका पुरोहित , सुधा सोलंकी, तृप्ति सोलंकी , हेल्थ आफिसर डिम्पल चोधरी , गजनीखेड़ी , मसवाड़िया , सहित 24 आंगनबाड़ी केन्दों पर निकाली गई।