फिलीपींस में नाव में आग लगी, 31 की मौत

250 लोग सवार थे, जान बचाने के लिए समुद्र में कूदे, 200 रेस्क्यू

ब्रह्मास्त्र बासिलन

फिलीपींस में गुरुवार रात एक फेरी यानी यात्री नाव में आग लग गई। इस हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि टश् लेडी मेरी नाम की फेरी में 250 लोग सवार थे। जान बचाने के लिए लोग समुद्र में कूद गए। 200 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।
यह हादसा बासिलन आईलैंड पर हुआ। वहां के गवर्नर जिम हतामन ने बताया कि फेरी में आग लगने के बाद जान बचाने के लिए लोग ब्लैक सी में कूद गए। इन्हें नेवी, कोस्टगार्ड, मछुआरों की मदद से रेस्क्यू किया गया। 18 यात्रियों की बॉडी नाव के पैसेंजर केबिन से मिली हैं। 7 लोग लापता हैं। इनकी तलाश के लिए शुक्रवार को भी रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया जा रहा है।