April 26, 2024

महिदपुर। उपार्जन केंद्र झारडा पर खरीदी कार्य प्रारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि धीरेंद्र सिंह चौहान एवं समिति प्रबंधक ओमप्रकाश व्यास द्वारा तोल कांटों एवं उपज लेकर आए किसानों का हारफूल श्री फल देकर सम्मान किया गया समिति प्रबंधक ओमप्रकाश व्यास ने बताया कि समर्थन मूल्य पर खरीदी 25 मार्च से 10 मई तक होना है प्रत्येक उपार्जन केंद्र पर सरकारी छुट्टी वाले दिन के अलावा प्रतिदिन समर्थन मूल्य पर फसलों की तुलाई होगी उपार्जन का कार्य सोमवार शुक्रवार तक किया जाएगा स्लाट की वैधता 7 दिवस की होगी किसानों का उपार्जित फसल का भुगतान आधार लिंक बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा पहले दिन ही लगभग 450 क्विंटल गेहूं का तोल हुआ इस अवसर पर संस्था कर्मचारी राकेश प्रजापत ईश्वर सिंह चौहान ,श्याम सिंह चौहान, गौरव लोहार,उस्मान बेग आदि कर्मचारी सदस्य उपस्थित थे
भाटपचलाना। सेवा सहकारी संस्था भाटपचलाना मैं शासन के निदेर्शानुसार जनपद सदस्य सभापति सहकारिता उद्योग समिति जनपद पंचायत बड़नगर रौनक जैन ने तोल कांटो का पूजन कर मुहूर्त किया गया इस अवसर पर मलोड़ा सरपंच पूरन सिंह पवार सेवा सहकारी संस्था अध्यक्ष शक्ति सिंह राठौर वरिष्ठ पत्रकार मोहन सोलंकी नीलेश जैन भाजपा नेता दिनेश रजक पुष्पराज सिंह राठौर रवि शर्मा कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गिरीश पुरोहित आभार सेवा सहकारी संस्था के सेक्रेटरी ओम नारायण सिंह राठौर द्वारा माना गया।