April 23, 2024

कहा जाता है साया कभी हमारा साथ नहीं छोड़ता मगर यह बात उज्जैन में गलत साबित होती है। यहाँ साल में एक दिन ऐसा आता हैं जब परछाई साथ छोड़ देती है | मंगलवार दोपहर में 12 बजकर 35 मिनट पर ऐसा ही नजारा शासकीय जीवाजी वेधशाला में देखने को मिला । यहाँ साल में एक बार 21 मार्च को दिन और रात बराबर रहते है | इस नज़ारे को देखने के लिए खगोल शास्त्री सहित कई लोग यहाँ एकत्रित हुए । सूर्य की किरणें लंबवत होने के कारण यहाँ परछाई शून्य हो गई । वेधशाला में इस घटना को शंकु यंत्र के माध्यम से देखा गया । अब आज के बाद दिन बढ़ा होना शुरू होगा और रात छोटी |